लखनऊ: देवर ने लूटी भाभी की आबरू, ब्लैकमेल कर ऐंठे रुपये और जेवर
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में महिला ने चचेरे देवर पर बहाने से होटल ले जाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता का वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए जेवर व नकदी भी ऐंठ ली। पीड़िता ने गुरुवार को सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि आलमबाग निवासी चचेरा देवर कुछ महीनों पहले उनके घर आया और बेटी की शादी की खरीदारी के बहाने से उन्हें अपने साथ नाका ले गया। वहां से आरोपी उन्हें चारबाग स्थित होटल गोल्ड पैलेस ले गया। वहां पर आरोपी ने उनके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो व फोटो बना ली।
इसके बाद आरोपी ने वीडियो व फोटो वॉयरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करता रहा। यही नहीं आरोपी ने उनसे जेवर व रुपये भी ऐंठ लिए। आरोप है कि 10 जनवरी को वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी उनके घर पहुंचा और धमकी देते हुए आलमबाग स्थित अपने घर ले गया।
पीड़ित पति तलाशते हुए जब आरोपी के घर पहुंचा तो आरोपी ने उन्हें भी धमकाया। खबर जब महिला के भाइयों को हुई तो वह लोग मुंबई से लौटे और पीड़िता को अपने साथ मुंबई ले गए। कुछ दिन मुंबई में रहने के बाद पीड़िता वापस लखनऊ लौटी। अब पीड़िता ने आरोपी चचेरे देवर के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
यह भी पढ़ें:-मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट
