चार लाख का मलबा चोरी, ठेकेदार और दोस्त पर मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : जिस ठेकेदार को पुराना घर तोड़ने का काम सौंपा, वही मलबा चोरी करने लगा। सुबह लोगों के उठने से पहले वह चोरी करता था। मालिक ने उसे रंगेहाथ पकड़ा और विरोध किया तो ठेकेदार और उसका दोस्त मारपीट पर आमादा हो गए। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
       

हरीपुरनायक मुखानी निवासी धनपाल सिंह पुत्र स्व. दलीप सिंह ने एसएसपी को बताया कि कुसुमखेड़ा चौराहे पर उनके भवन का ध्वस्तीकरण चल रहा है, जिसका ठेका जगदीश चन्द्र जोशी उर्फ बबलू को दिया था। आरोप है कि पिछले तीन माह से जगदीश भवन तोड़ रहा था। धीमी गति के कार्य से उसका नुकसान हो रहा था। काम में तेजी लाने के लिए कहने पर जगदीश बहाने बना रहा था।

एक रोज सुबह 5 बजे धनपाल भवन का मलबा ट्रैक्टर ट्राली से ऊंचापुंल की ओर ले जाते दिखा, जिसका उसने वीडियो बना लिया। अगले दिन इसी समय जगदीश को खुद ट्रैक्टर में मलबा लोड कराते पकड़ लिया। सवाल जवाब किया, पुलिस से शिकायत की और मलबे पर हक जताया तो जगदीश और उसका साथी भीम सिंह बिष्ट मारपीट पर आमादा हो गए। आरोप है कि इस बीच जगदीश ने 4 लाख रुपए का मलबा बेच दिया। आरोप यह है कि मुखानी पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

संबंधित समाचार