Bareilly: 70 साल पुराना दो मंजिला मकान का लिंटर भरभराकर गिरा, दो बच्चे घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसगरान, सुभाष वाटिका के पास लगभग 70 वर्ष पुराने दो मंजिला मकान का लिंटर भरभराकर गिर गया, जिसमें दो बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

किरन देवी ने बताया दो मंजिला मकान छोटेलाल का है और लगभग 70 साल पुराना है। शुक्रवार सुबह परिवार वाले राशन लेने चले गए थे। घर में अंकुश और मानव दो बच्चे थे। इस दौरान पहले दूसरी मंजिल के कमरे का लिंटर गिरने लगा, उसके बाद धमक से नीचे वाले लिंटर के टुकड़े गिरने लगे। जिसमें दोनों बच्चों घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- बरेली: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली माल का इस्तेमाल? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

संबंधित समाचार