Kanpur: म्यूच्यूअल फंड निवेश में देश में 14वें स्थान पर शहर, 55,622 करोड़ रुपये बढ़ा एसेट अंडर मैनेजमेंट
कानपुर, अमृत विचार। म्यूच्यूअल फंड निवेश में पूरे देश में कानपुर 14वें स्थान पर पहुंच गया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड्स इन इंडिया की ताजा रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। प्रदेश की बात की जाए तो शहर 55,622 करोड़ रुपये के बढ़े एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) के साथ म्यूच्यूअल फंड निवेश करने वालों में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। प्रदेश में पहला स्थान लखनऊ का है।
आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ और केश्री ब्रोकिंग के को फाउंडर राजीव सिंह ने बताया कि शेयर बाजार में तमाम उठा-पटक के बीच वित्तीय वर्ष 2024-25 में कानपुर समेत प्रदेश के अन्य शहरों के म्यूच्यूअल फंड एयूएम में अच्छी बढ़ोतरी रही है। बेहतरीन रिटर्न और अपनी विशेषताओं के बदौलत म्यूच्यूअल फंड और एसआईपी (सिप) में निवेश के प्रति कानपुर के लोगों का रुझान बढ़ा है। आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि शहर के लोगों का म्यूच्यूअल फंड में निवेश भी काफी तेजी से बढ़ा है। वित्तवर्ष 2024-25 में कानपुर का म्यूच्यूअल फंड एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 5,386 करोड़ रुपया बढ़ गया है। प्रदेश में शहर से आगे राजधानी लखनऊ है। जिसके म्यूच्यूअल फंड एयूएम 9,364 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
म्यूच्यूअल फंड निवेश में शहर ने बीते वित्तीय वर्ष में 5,386 की बढोत्तरी हुई है। शहर का औसत एयूएम मार्च 2024 में 28,604 करोड़ रुपये था जो मार्च 2025 में 33,990 हजार करोड़ रुपये हुआ। इस तरह से एक वित्तीय वर्ष में शहर के निवेशकों ने म्यूच्यूअल फंड में एक वर्ष में 5386 करोड़ रुपये का अधिक निवेश किया है। उधर लखनऊ की बात की जाए तो राजधानी का एयूएम 9364 करोड़ रुपये की बढोत्तरी हुई है। लखनऊ का मार्च 2024 का एयूएम 37,955 करोड़ रुपये था जो बढ़कर मार्च 2025 में 47319 करोड़ रुपये हो गए।
अनुमान है कि शहर का एयूएम वर्ष 2027 तक 50 हजार करोड़ रुपये पार कर जायेगा। इसके पीछे का तर्क यह है कि पिछले 10 वर्षों में शहर का म्यूच्यूअल फंड एयूएम औसतन 20 प्रतिशत की दर से बढ़ा है, अगर यही दर जारी रही, तो आसानी इन आंकड़ों को हासिल किया जा सकता है।- राजीव सिंह, अर्थ विशेषज्ञ
