राणा सांगा की जयंती : आगरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा और करणी सेना का सम्मेलन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा/लखनऊ, अमृत विचार। राणा सांगा की जयंती पर उत्तर प्रदेश के आगरा में आज करणी सेना का सम्मान सम्मेलन है। करणी सेना के सम्मेलन और विरोध की आशंका को लेकर आगरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर के बाहर तीन लेयर में करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं। शहर में 10 हजार पीएसी के जवान लगाए गए है। सपा सांसद का घर छावनी बना है और करीब एक किलोमीटर का एरिया सील कर दिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुद ग्राउंड पर उतरकर सुरक्षा चाक-चौबंद किए हैं। 

आगरा में करणी सेना का ये सम्मेलन और विरोध सपा सांसद के उस बयान के खिलाफ है, जो उन्होंने 21 मार्च को संसद में दिया था। संसद में औरगंजेब पर पर चर्चा के दौरान सांसद ने राणा सांगा पर बयान दिया था, जिस पर हंगामा खड़ा हो गया। क्षत्रीय समाज ने उनके बयान की आलोचना की तो करणी सेना के नेतृत्व में सांसद के खिलाफ आगरा में प्रदर्शन हुआ। उग्र भीड़ ने सांसद के आवास पर धावा बोल दिया था और पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई थी। और इसी बीच राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना ने सम्मेलन बुलाया है। 

गढ़ी रामी में सम्मेलन करीब 50 हजार लोगों की व्यवस्था की गई है। उधर, सम्मेलन में खुराफात से निपटने के लिए आगरा पुलिस ने भी कमर कस रखी है। पुलिस ने डंडे-हेलमेट मंगवाए थे। हालात से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ रिहर्सल भी किया गया। और आज ये सम्मेलन है तो आगरा छावनी में तब्दील है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात है। ड्रोन और सीसीटीवी फुटेज से भी शहर की निगरानी की जा रही है। 

करनी सेना के सम्मेलन में बुल्डोजर आने की चर्चाओं के बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने आगरा और आसपास के बुलडोजर कब्जे में लिए है। इसलिए क्योंकि ऐसी चर्चाएं हो रही थीं कि करणी सेना सम्मेलन में बुलडोजर लेकर पहुंच सकती है। फिलहाल आगरा में भारी पुलिस फोर्स और सुरक्षा व्यवस्था के बीच करणी सेना का सम्मेलन है और हर किसी की निगाहें इस पर लगी हैं।

यह भी पढ़ें:-मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट

 

संबंधित समाचार