Hanuman Janmotsav 2025: पश्चिम बंगाल में मनाई गई हनुमान जयंती, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच हनुमान चालीसा का पाठ
कोलकाता अमृत विचार | पश्चिम बंगाल में शनिवार को कई जगहों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और अन्य संगठनों ने कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमान जयंती मनाई। हनुमान जयंती, भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। एक अधिकारी ने बताया कि समारोह को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा और अन्य संगठनों ने कोलकाता में करीब 60 जगहों पर पूजा व हनुमान चालीसा का पाठ किया। सिलीगुड़ी, आसनसोल, पुरुलिया और दुर्गापुर सहित राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर भी हनुमान जयंती मनाई गई।
ये भी पढ़े : Hanuman Janmotsav 2025:आखिर क्यों चढ़ाते हैं हनुमान को लाल सिंदूर, क्या है इसके पीछे की वजह जाने
