Kannauj News: अलग-अलग स्थानों पर दो किसानों की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, गुरसहायगंज, अमृत विचार। अलग-अलग स्थानों पर आंधी से पेड़ गिरने व ई-रिक्शा पलटने से किसानों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ई-रिक्शा से घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि आंधी के दौरान पेड़ की चपेट में आए दूसरे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। इससे परिजनों में चीख पुकार मच गई। कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर किसानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

ग्राम कुडरीपुर्वा निवासी 60 वर्षीय किसान राजबहादुर यादव शनिवार की सुबह अपने खेत देखने गए थे। तभी करीब 08 बजे घर जाने के लिए सड़क पार करते समय तेज गति से आ रहे ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर किसान के ऊपर पलट गया। इससे किसान घायल हो गया। परिजनों ने उसे नगर के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में चीख पुकार मच गई। बताया कि मृतक के चार पुत्र व चार पुत्रियां है। जिसमें से एक पुत्र अविवाहित है। जिसकी कुछ माह पहले ही शादी तय हुई है। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि नौरंगपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर-रतनपुर निवासी 48 वर्षीय किसान रामनाथ पुत्र मातादीन शुक्रवार की बीती देर रात तेज आंधी आने के कारण घर के बाहर बंधी भैंस को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा था। तभी पेड़ गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें- Hamirpur: खेतों में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार