14 को खरमास खत्म, शुरू होंगे मांगलिक कार्य; 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त, जानिए- शादी की शुभ डेट...
कानपुर, अमृत विचार। ग्रहों के राजा सूर्य 14 अप्रैल को प्रात:काल 3.41 बजे मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा और शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। अप्रैल, मई और जून में विवाह के ढेर सारे मुहूर्त हैं। खास कर अक्षय तृतीया पर तो शहर में दो हजार से अधिक शादियां होंगी।
ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार द्विवेदी के मुताबिक खरमास का समापन होने के साथ ही शहनाइयां बजनी शुरू हो जाएंगी। अप्रैल, मई और जून में कई शुभ मुहूर्त हैं। विवाह, गृह प्रवेश और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, अप्रैल के महीने में विवाह का पहला मुहूर्त 14 अप्रैल है। उसके बाद 16 अप्रैल, फिर 18 अप्रैल को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। फिर 19, 20 और 21,22 अप्रैल को भी शादियां होंगी।
25, 29 और 30 अप्रैल को भी विवाह के उत्तम मुहूर्त हैं। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त है। अक्षय तृतीया का दिन शादी- विवाह के लिए सबसे शुभ मुहूर्त में से एक माना जाता है। इस दिन शहर में दो हजार से अधिक शादियां होंगी। शहर में गेस्ट हाउस, लॉन आदि की बुकिंग हो गई है।
शादी के मुहूर्त
अप्रैल: 14, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 29, 30
मई: 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 28
जून: 1, 2, 4, 5, 6, 7, 8
