बरेली में दर्दनाक हादसा: लोडर की टक्कर से पति-पत्नी की मौत, बेटे के पास रहने आ रहे थे दोनों

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बिथरी चैनपुर, अमृत विचार : बड़ा बाईपास पर ब्लैक स्पॉट नवदिया झादा चौराहा पर शनिवार दोपहर लोडर और कार की टक्कर हो गई। हादसे में लोडर सवार पति-पत्नी और कार सवार दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान पति-पत्नी की मौत हो गई।

अनुपम ने बताया कि उनके चाचा रामऔतार (50) और चाची शांति देवी (45) शाहजहांपुर के हथौड़ा चौराहा के पास रहते थे।उनके दो बेटे हैं। उनका बड़ा बेटा राजीव बरेली के सिठौरा में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा है। राजीव ने अपने माता-पिता को अपने साथ रहने के लिए बरेली बुलाया था। शनिवार सुबह बेटे के पास रहने के लिए रामऔतार और शांति देवी अपने छोटे बेटे के साथ लोडर से सामान लेकर बरेली आ रहे थे।

सुबह करीब 5 बजे लोडर वाहन नेशनल हाईवे के नवदिया झादा चौराहे पर पहुंचा तभी कार से भिड़ंत हो गई, जिसमें चाचा-चाची गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं कार सवार दो लोगों के भी चोटें आईं हैं। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया मामले में कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली में रिश्तों का कत्ल! लालच-गुस्से और शक में अपनों का बहा खून, दर्द बयां करती हैं ये 6 मौतें

संबंधित समाचार