पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: ट्रक और कार में भिड़ंत, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

शुकुल बाजार अमेठी, अमृत विचार। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शुकुल बाजार क्षेत्र के आशीषपुर गांव के पास माइल स्टोन 61.9 पर हुआ।

जानकारी के मुताबिक, कार लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रही थी। कार को चला रहे चालक अजय सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह, निवासी छिनौली, थाना रामसनेहीघाट, जनपद बाराबंकी को अचानक नींद आ गई, जिससे तेज रफ्तार कार सामने चल रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक में पीछे से घुस गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

कार में सवार दूसरे युवक पवन उपाध्याय पुत्र अजय उपाध्याय, निवासी मुगलिसपुर, थाना कप्तानगंज, जिला आजमगढ़ को गंभीर चोटें आईं हैं। ईगल एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पवन उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक अजय सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी हरि सिंह और सहायक सुरक्षा अधिकारी बृजपाल कनौजिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पीआरबी तथा सेफ्टी कॉन की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दोनों वाहन—ट्रक और कार को हाइड्रा मशीन द्वारा टोल प्लाजा ऊंचगांव पर खड़ा कर दिया गया है। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य रूप से चालू है।

थानाध्यक्ष दया शंकर मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेः E-PAN के नाम पर हो रही बड़ी धोखाधड़ी, अभी से हो जाएं सावधान नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

संबंधित समाचार