Kannauj; पीएम की योजनाओं में पलीता लगा रहा डीडी कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत इनमें भी प्रगति नहीं...
उच्चाधिकारियों की कृपा से अतिरिक्त प्रभार वाले कृषि रक्षा में डीबीटी की रैंक धराशाई
कन्नौज, अमृत विचार। किसानों व जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई तरह की योजनाएं चला रहे हैं लेकिन डीडी कृषि विभाग उन पर खरा नहीं उतर पा रहा है जिस वजह से कई योजनाओं में सीएम डैशबोर्ड में रैंक गिर गई है। इससे प्रदेश में किरकिरी हुई है। दूसरी ओर उच्चाधिकारियों की कृपा से अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालने वाले कृषि रक्षा विभाग की भी डीबीटी की रैंक धराशाई हुई है।
दर्पण पोर्टल यानि सीएम डैशबोर्ड पर मार्च की रैंक में कन्नौज विकास कार्यों में पिछड़ गया है। राजस्व व विकास कार्यों में संयुक्त रैंक साढ़े 4 गुना गिरी है। फरवरी में संयुक्त रूप से 8वीं रैंक मिली थी जो मार्च में 36वीं आई है। इसमें उप कृषि निदेशक की कई योजनाएं भी शामिल हैं जिनकी प्रगति काफी गड़बड़ाई है। प्रदेश की जारी हुई कन्नौज की रैंक में कृषि रक्षा विभाग का डीबीटी में जनपद का निचले 5 जिलों में पहला स्थान है।
कुल उपलब्धि 71.31 फीसदी ही है। रिपोर्ट के मुताबिक मार्च तक आवेदन 4,745 आए हैं और अनुमोदित 3,207 हुए। समय सीमा के बाद 1290 आवेदन लंबित रहे। प्रोजेक्ट में रैंक 75 आई है जो फरवरी में भी 74 थी। समय सीमा में लंबित 248 आवदेन हैं। चर्चा है कि डीडी कृषि इतनी योजनाओं को संभाल नहीं पा रहे हैं। इसी तरह उनके मूल विभाग से ही संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में बीते महीने प्रगति 4 थी जो अब गिरकर 75 हो गई है।
जिससे कन्नौज का बॉटम (नीचे) के 5 जिलों में पहला नंबर है। प्रगति 97.32 है। रिपोर्ट के मुताबिक तहसील स्तर पर कुल आवेदन 73,547 हुए जिसमें स्वीकृत 54,078 हैं। तहसीलों से 17,373 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए। लंबित संख्या 2,096 है। जनपद में आवेदन 56,722 पहुंचे जिसमें स्वीकृत 46,125 हुए। जिले से अस्वीकृत 9,175 और लंबित 1,422 हैं।
उप कृषि निदेशक की तीसरी योजना पीएम कुसुम है जिसका भी स्थान सूबे में कन्नौज बॉटम में दूसरा नंबर पर है इसकी 99.47 फीसदी प्रगति है। इसमें फरवरी की रैंक 1 थी जो अब भारी गिरावट के बाद 74 पहुंच गई है। कुल आवेदन 347 आए जिसमें 188 स्वीकृत हुए और सोलर पंप की आपूर्ति 187 होकर स्थापित हैं। फसल अवशेष प्रबंधन योजना में भी रैंक 3 आई है जो फरवरी में 1 थी।
इन योजनाओं में फिसड्डी अपना जनपद
दर्पण पोर्टल पर ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन बिजली आपूर्ति की रैंक 67 आई है जो फरवरी में 60 थी। शहरी क्षेत्रों में रैंक 58 है जो पहले 54 थी। ग्राम्य विकास की डे एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज में 6 की बजाय 25वीं रैंक आई है। फैमिली आईडी का नियोजन विभाग में 73वीं रैंक है। कन्नौज का बॉटम में तीसरा स्थान व 5.26 फीसदी प्रगति है। स्वीकृत आवेदन का लक्ष्य 56,116 है लेकिन आवेदन 5,411 आए हैं।
जिसमें स्वीकृत 3,005 हुए और अस्वीकृत 2,276 आवेदन हैं। लंबित आवेदन 130 आए हैं। पंचायत राज विभाग की 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत में 61 रैंक है जो पहले 52 थी पर गिरावट हुई है। इसी तरह 5वें राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत में 66वीं रैंक आई जो पहले 44वीं थी। पर्यटन की राज्य योजना में 73 रैंक जो पहले 71वीं थी। इसका नीचे से कन्नौज का दूसरा स्थान है। कुल प्रगति 66.67 फीसदी है।
चार्ज बदला तो डीपीओ की गिरी रैंक
महिला एवं बाल विकास विभाग से निराश्रित महिला पेंशन दी जाती है। इस योजना में कन्नौज का प्रदेश में बॉटम में दूसरा नंबर है जिसकी 99.46 फीसदी प्रगति है। पिछले महीने रैंक 44 थी जो गिरकर 74 हो गई है। पहले विभाग का अतिरिक्त प्रभार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय के पास था जो वर्तमान में डीपीओ इरा आर्या के पास है।
बताया गया है कि पिछले महीने योजना में रैंक 44 थी जो गिरकर 74 हो गई है। योजना के पीएफएमएस में लंबित आवेदन 1364 हैं। पीएफएमएस से 1084 अस्वीकार भी हुए हैं। डीपीओ की ओर से 45 दिन से अधिक समय तक 146 आवेदन ब्लॉक किए गए हैं। पीएफएमएस से 32,967 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बीडीओ व एसडीएम पर समय सीमा 60 दिनों में लंबित 375 आवेदन हैं और समय सीमा के बाद 113 हैं। कुल 42,102 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। डीपीओ ने 161 आवेदन अस्वीकृत किए हैं।
