फाइनल में चूके, पर उत्तराखंड की टीम ने जीता दिल

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: राष्ट्रीय मास्टर्स फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने चालीस, पचास और साठ से अधिक आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। प्रतियोगिता 11 से 13 अप्रैल तक दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुई। पचास आयु वर्ग की टीम ने दिल्ली एनसीआर को 2-0 से और चालीस वर्ष टीम ने फैलकन एफसी दिल्ली को 1-0 से हराया।

अगले मैच में दोनों टीमों ने फिर जीत दर्ज की। साठ वर्ष टीम ने भी शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि फाइनल में तीनों टीमें हार गई। चालीस वर्ष टीम को दिल्ली एनसीआर से 2-0, पचास वर्ष टीम को दिल्ली से 3-0 और साठ वर्ष टीम को गोवा से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधायक रवि नेगी ने किया था। उत्तराखंड की टीम में डॉ. वीरेंद्र रावत, शरद अग्रवाल, गोविंद दसौनी, पारस साह, देवेंद्र बिष्ट, कमल जगाती, यादवेन्द्र चौहान, प्रेम पंवार, वीरेन्द्र सिंह चौहान, गौरव शर्मा, रमेश राणा व मुकेश नेगी समेत कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल रहे।