अमेठी: डीएम निशा अनंत की अनोखी पहल, वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों को धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए किया रवाना
अमेठी, अमृत विचार। जिले की डीएम निशा अनंत ने एक सराहनीय पहल करते हुए गौरीगंज स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले 60 से अधिक वृद्धजनों को धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु भेजा। इस विशेष कार्यक्रम के तहत प्रतापगढ़ जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
यात्रा की शुरुआत से पहले डीएम निशा अनंत स्वयं वृद्धाश्रम पहुँचीं और वहां मौजूद बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों से मुलाकात की। उन्होंने सभी से आत्मीय संवाद किया और पुष्प भेंट कर शुभकामनाएं दीं। डीएम की इस मानवीय पहल से वृद्धजनों के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था।

इस यात्रा के सफल आयोजन में गौरीगंज एसडीएम प्रीति तिवारी और जिला बार एसोशिएशन ने भी सहयोग किया। डीएम ने सभी श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बसों को वृद्धाश्रम से रवाना किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ सवार हुए।
डीएम निशा अनंत की इस अनोखी पहल ने न केवल बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान ला दी, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया। धार्मिक स्थलों की यह यात्रा वृद्धजनों के लिए न सिर्फ एक आध्यात्मिक अनुभव है, बल्कि उनके मनोबल को बढ़ाने वाला भी साबित होगा।
