16 रुपये के सहयोग से 50 लाख तक की मदद : टीचर्स सेल्फ केयर टीम बनी दिवंगत शिक्षकों का मजबूत सहारा

बाराबंकी : टीचर्स सेल्फ केयर टीम के पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप से मुलाकात की। सिविल लाइन स्थित आवास पर हुई इस मुलाकात में संस्था की गतिविधियों की जानकारी साझा की गईं।
गोप ने सभी पदाधिकारियों का अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मान किया। संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे दिवंगत शिक्षकों के परिवारों की मदद करते हैं। जब कोई शिक्षक असमय काल के गाल में समा जाता है, तो उनका परिवार अचानक कठिन परिस्थितियों में आ जाता है। टीचर्स सेल्फ केयर टीम के करीब 3 लाख 25 हजार सदस्य हैं। प्रत्येक सदस्य मात्र 16 रुपये का योगदान करता है।
यह राशि सीधे दिवंगत शिक्षक के नामित सदस्य के खाते में भेजी जाती है। इस तरह एक परिवार को लगभग 50 लाख रुपये की सहायता राशि मिल जाती है। गोप ने संस्था के इस नेक कार्य की सराहना की। उन्होंने पदाधिकारियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने संस्था और इसके पदाधिकारियों का अभिनंदन भी किया।
यह भी पढ़ें:- एक युद्ध, नशे के विरूद्ध : बड़ों से सीखते हैं नशे की आदत, बच्चों के सामने किसी प्रकार का नशा न करें