बाराबंकी: अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए 12 नामांकन, 28 अप्रैल को 218 वकील करेंगे मतदान  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष अचल कुमार मिश्रा ने नामांकन भरा। महामंत्री पद के लिए पूर्व महामंत्री सुनील कुमार त्रिवेदी और हरिश्चंद्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया। 

वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों उषा सिंह, सुभाष चंद्र दीक्षित और दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिल किया। संयुक्त मंत्री प्रशासन पद के लिए आशीष कुमार मिश्रा और अजय कुमार यादव ने नामांकन भरा। संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद के लिए सूरज कनौजिया ने उम्मीदवारी ठोंकी। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दिनेश दत्त मिश्र और हरिहर प्रसाद मिश्रा ने पर्चा दाखिल किया। 

कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए संजीव कुमार पांडे ने नामांकन किया। एल्डर कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र कुमार बाजपेई के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को भी सुबह 10 से शाम 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच और वापसी होगी। 28 अप्रैल को मतदान और मतगणना होगी। इस चुनाव में 218 अधिवक्ता मतदाता हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें- Human Trafficking :  मां-बाप ने 5 लाख में बेची नाबालिग बेटी, खरीदार ने दुष्कर्म के बाद छोड़ा... तब परिजनों ने किया तिरस्कार

संबंधित समाचार