Human Trafficking :  मां-बाप ने 5 लाख में बेची नाबालिग बेटी, खरीदार ने दुष्कर्म के बाद छोड़ा... तब परिजनों ने किया तिरस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Human trafficking in Kaushambi : यूपी के कौशाम्बी जिले से मानव तस्करी से जुड़ा एक सनसनीखोज मामला मीडिया के संज्ञान में आया है। जहां, रुपयों के लालच में मां-बाप ने अपनी नाबालिग बेटी (13) को पांच लाख रुपये में बेच दिया। इसके बाद खरीदार दो दिनों तक नाबालिग से दुष्कर्म करता रहा। किसी तरह खरीदार के चंगुल से बचकर निकली पीड़िता जब अपने घर पहुंची तब परिजनों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया। इसके बाद नाबालिग ने करारी पुलिस ने मदद मांगी। नाबालिग की आपबीती सुनकर पुलिसकर्मियों के भी पैरों से जमीं खिसक गई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह के मुताबिक, करारी थाना क्षेत्र की एक दलित नाबालिग किशोरी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके माता-पिता ने उसे किसी व्यक्ति को पांच लाख में बेच दिया था। लिखित शिकायत में किशोरी ने बताया कि एटा जनपद का रहने वाला कमलेश पासी एक शख्स को लेकर उसके घर आता था। विगत 14 मार्च को भी कमलेश पासी एटा के उस व्यक्ति को लेकर उसके घर आया था। तहरीर के मुताबिक, 14 मार्च को शाम करीब 7:00 बजे किशोरी के माता-पिता ने उसे खाना खिलाया जिसके बाद उसे नींद और चक्कर आने लगे और जब नींद खुली तो किशोरी एटा जनपद के निवासी उस व्यक्ति के घर पर थी।

किशोरी ने उस व्यक्ति से पूछा कि वह यहां कैसे गई, तो उस व्यक्ति ने कहा, ‘‘मैंने तुम्हारे मां-बाप को पांच लाख देकर तुम्हें खरीदा है।’’ किशोरी ने वहां से भागने की कोशिश की तो उस व्यक्ति ने उसे बंधक बना लिया और उससे दो दिनों तक जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा। लेकिन किशोरी 16 मार्च को मौका पाकर रात तीन बजे दीवार फांदकर भाग निकली और किसी तरह अलीगंज स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर कौशांबी जनपद के भरवारी रेलवे स्टेशन पर उतरी। घर पहुंचने पर उसके मां-बाप ने उसे घर में घुसने नहीं दिया और कहा कि उस व्यक्ति के पास लौट जाओ क्योंकि उन्होंने उससे पांच लाख रुपये लिए हैं। इसके बाद मारपीट कर किशोरी को घर से भगा दिया। इसके बाद पीड़िता जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अपने फूफा के घर गई और उन्हें सारी बात बताई।

अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर करारी थाना में पीड़िता के माता-पिता, एटा निवासी उस व्यक्ति और करारी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति सहित चार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कमलेश चंद ने बताया कि नाबालिग को बेचने के मामले की जांच बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने भी शुरू कर दी है। समिति जल्द ही पीड़िता का दाखिला आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा नौ में कराएगी। चंद ने कहा कि पीड़िता आठवीं पास है और उसका संरक्षक उसकी बुआ और फूफा को बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- 16 रुपये के सहयोग से 50 लाख तक की मदद : टीचर्स सेल्फ केयर टीम बनी दिवंगत शिक्षकों का मजबूत सहारा

संबंधित समाचार