Lucknow Market: लखनऊ की मोहन मार्केट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। शहर के सबसे भीड़भाड़ और अतिक्रमण वाले अमीनाबाद में सोमवार देर रात मोहन मार्केट की एक गारमेंट दुकान में आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दुकान के ठीक पीछे कूड़े का अम्बार और चाय के होटलों में 8-10 सिलेंडर रखे थे। दमकल कर्मियों ने पांच गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कूड़े के ढेर और सिलेंडर तक आग पहुंचने से बचा लिया, नहीं तो पूरा बाजार जलकर राख हो जाता। रेस्क्यू में लगे हजरतगंज फायर स्टेशन के दमकल कर्मियों ने बताया कि आग अगर सिलेंडर तक पहुंचती तो धमकाते होते। तमाम दुकानें धराशायी होती और जन हानि भी हो सकती थी।

अलीगंज के सेक्टर-सी निवासी संजय अरोड़ा की मोहन मार्केट पहली गली में हैप्पी स्टोर के नाम से रेडीमेड गारेंट्स की दुकान है। साेमवार रात करीब 2 बजे शार्ट-सर्किट में दुकान में आग लग गयी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। शोर सुनकर दुकान के आसपास सो रहे लोग भागे और मार्केट में लगा सबमर्सिबल पंप स्टार्ट कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख स्थानीय लोगों ने 2:19 बजे फायर कंट्रोल रूम पर सूचना दी।

अमीनाबाद मिनी फायर स्टेशन, हजरतगंज और चौक से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। खबर मिलते ही अमीनाबाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार आजाद भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। इस बीच आग और बेकाबू हो चुकी थी। दमकल कर्मियों ने आनन-फानन में दो ओर से घेरकर फायर फाइटिंग शुरू की। इसके साथ ही दमकल कर्मी ने दुकान का शटर काटकर आग बुझाने का प्रयास शुरु किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। अग्निकांड में संजय की दुकान में रखे रेडीमेड कपड़े जलकर राख हो गए। संजय की पत्नी प्रिया ने बताया कि आग से करीब 45 लाख का नुकसान हुआ है।


अमीनाबाद में हुए भीषण अग्निकांड :

- 26 सितंबर 2024 लाटूश रोड घर में चल रहे इलेक्ट्रानिक गोदाम में भीषण आग, दो दिन बुझाने में लगे।

- 26 फरवरी 2023 मौलवीगंज चौकी के पास तंग गली में चल रहे चप्पल कारखाने में भीषण आग।

- 09 दिसंबर 2023 अमीनाबाद कोतवाली के सामने मारवाड़ी कलेक्शन में भीषण आग।

- 02 मई 2022 : लाटूश रोड पर जानकीबाजार इलेक्ट्रानिक्स दुकानों और गोदाम में भीषण आग। आठ घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया।

- 01 अप्रैल 2022 : गुईन रोड स्टेशनी बाजारा में तीन मंजिला काम्प्लेक्स में स्टेशनरी शाप और गोदाम में भीषण आग लगी थी। छह लोग फंसे थे।

- दो अप्रैल 2021 : ऐशबाग में अवैध आरामशीन में अग्निकांड के दौरान मजदूर की जिंदा जलकर मौत।

- 11 मार्च 2016 : अमीनाबाद की सबसे घनी बाजार मुमताज मार्केट में भीषण आग लग गई थी। तीन दिन बाद आग पर काबू पाया जा सका था।

ये भी पढ़े : Ram Mandir Suraksha : अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा राममंदिर, सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद

संबंधित समाचार