Google ने भारत में 29 लाख विज्ञापन खाते किए निलंबित, 24.74 करोड़ विज्ञापन हटाए

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने उसकी विज्ञापन नीति का दुरुपयोग करने के मामले में 2024 में भारत में 29 लाख विज्ञापनदाताओं के खाते निलंबित कर दिए और 24.74 करोड़ विज्ञापन हटा दिए। कंपनी ने बुधवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

कंपनी ने अपनी वार्षिक विज्ञापन सुरक्षा रिपोर्ट में कहा, वैश्विक स्तर पर गूगल ने 3.92 करोड़ से अधिक विज्ञापनदाताओं के खातों को निलंबित किया। 5.1 अरब विज्ञापन हटा दिए और 9.1 अरब से अधिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ भारत में 24.74 करोड़ विज्ञापन हटाए गए और 29 लाख विज्ञापनदाताओं के खाते निलंबित कर दिए गए।’’

ये भी पढ़ें- वक्फ संशोधन विधेयक पर हुआ घमासान... Supreme Court ने केंद्र से पूछा- क्या मुसलमानों को हिंदू धार्मिक ट्रस्टों का हिस्सा बनने की दी जाएगी अनुमति

संबंधित समाचार