Paytm: कंपनी के CEO विजय शेखर ने ₹1,800 करोड़ के 2.1 करोड़ शेयर किए सरेंडर, जानें डिटेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा ने लगभग 1,800 करोड़ रुपये के 2.1 करोड़ शेयर (share) स्वेच्छा से छोड़ दिए हैं। कंपनी ने शेयर बाजार (Stock Market) को दी सूचना में यह जानकारी दी। 

शेयरों को पेटीएम (Paytm) ब्रांड की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की सूचीबद्धता के समय ईएसओपी (कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना) के हिस्से के रूप में शर्मा को दिया गया था। अब ये शेयर वन97 के कर्मचारियों की शेयर विकल्प योजना, 2019 के तहत ईएसओपी पूल में लौट आएंगे। 

कंपनी ने कहा, “कंपनी के सीएमडी और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने 16 अप्रैल, 2025 को दिनांकित पत्र में सूचित किया है कि उन्होंने स्वेच्छा से सभी 2,10,00,000 (2.1 करोड़) ईएसओपी को वन97 कम्युनिकेशन के कर्मचारी शेयर विकल्प योजना, 2019 के तहत लौटा दिए हैं।” पेटीएम शेयर के बंद भाव 864.5 रुपये के आधार पर, ईएसओपी का मूल्य 1,815.45 करोड़ रुपये है।  

ESOP व्यय में बराबर कमी आएगी

फाइलिंग में कहा गया है कि इससे वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ईएसओपी व्यय में एकमुश्त, गैर-नकद, 492 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी और भविष्य के वर्षों में ईएसओपी व्यय में बराबर कमी आएगी। कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना व्यय लेखांकन नियमों के मुताबिक पुस्तकों में दर्ज किया गया काल्पनिक मूल्य है।

जारी हुआ था कारण बताओ नोटिस

बीते जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विभिन्न मामलों में फेमा के नियमों के उल्लंघन के लिए पेटीएम की मूल कंपनी और उससे जुड़ी इकाइयों को 611 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस जारी किया था। ईडी ने कहा था कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के लगभग 611 करोड़ रुपये के उल्लंघन के लिए पेटीएम की प्रमुख कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लि.(ओसीएल), इसके प्रबंध निदेशक और लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लि.और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लि. जैसी पेटीएम की दूसरी सब्सिडियरी कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

शेयर का वर्तमान भाव 

पेटीएम का शेयर 16 अप्रैल, 2025 को ₹864.5 पर बंद हुआ था। इस कीमत के आधार पर छोड़े गए शेयरों की कुल वैल्यू ₹1,815.45 करोड़ बैठती है। विजय शेखर शर्मा का यह कदम भारतीय कॉर्पोरेट जगत में नेतृत्व और त्याग का एक महत्वपूर्ण उदाहरण बनकर सामने आया है।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री नायडू ने केंद्रीय करों का हस्तांतरण बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का किया आग्रह

 

संबंधित समाचार