Kanpur; निलंबित ACP मोहसिन खान IIT से निष्कासित: छात्रा ने लगाया था यौन शोषण का आरोप, बोली- खुद को अविवाहित बताकर की दोस्ती

Kanpur; निलंबित ACP मोहसिन खान IIT से निष्कासित: छात्रा ने लगाया था यौन शोषण का आरोप, बोली- खुद को अविवाहित बताकर की दोस्ती

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर की छात्रा के यौन शोषण के आरोपी निलंबित एसीपी मोहसिन खान को आईआईटी कानपुर से निष्कासित कर दिया गया है। निष्कासन के बाद अब आरोपी अपनी पीएचडी जारी नहीं रख पाएगा। संस्थान प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से आरोपी एसीपी का नाम भी दस्तावेज से हटाए जाने का निर्देश दिया है। 

क्राइम ब्रांच में तैनात रहा एसीपी मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर विषय पर पीएचडी कर रहा था। इसी संस्थान में ही पीएचडी कर रही छात्रा से उसने खुद को अविवाहित बताकर दोस्ती की थी। बाद में छात्रा ने एसीपी पर धोखा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था। छात्रा ने उसके खिलाफ कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

इसके बाद उसे यहां से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था। एक महीने पहले ही उसे सस्पेंड किया गया था। पीड़ित छात्रा ने उसे संस्थान से निकालने की मांग की थी। इस पर आईआईटी कानपुर प्रशासन की ओर से दो अप्रैल को एक बैठक की गई थी। इस बैठक में पाया गया कि मोहसिन बगैर किसी सूचना के संस्थान से लंबे समय से अनुपस्थित है। इस पर इसे अनुशासनहीनता माना गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए मोहसिन को संस्थान से निष्कासित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में एक नर्सिंग कॉलेज के बाहर छात्रा ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास: साथी छात्राओं ने बचाया...प्राचार्य ने कही ये बात