कानपुर में एक नर्सिंग कॉलेज के बाहर छात्रा ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास: साथी छात्राओं ने बचाया...प्राचार्य ने कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर क्षेत्र स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में फीस जमा नहीं करने पर परीक्षा से वंचित कर देने से दुखी एक छात्रा ने गुरुवार सुबह कॉलेज गेट के सामने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना देख साथी छात्राओं ने पीड़िता को बचाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन के लोगों से बातचीत कर मामले का समाधान कराने का आश्वासन दिया। 

क्षेत्र स्थित एक नर्सिंग कॉलेज की करीब दर्जनभर छात्राओं ने प्रबंधतंत्र पर अतिरिक्त फीस न जमा करने पर परीक्षा से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद बुधवार को छात्राओं ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या बताकर न्याय की गुहार लगाई थी। 

जिस पर डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए थे। इधर, गुरुवार को बैक पेपर परीक्षा का अंतिम दिन होने के बावजूद परीक्षा में न बैठ पाने से परेशान एक छात्रा ने गुरुवार को कॉलेज गेट के सामने शरीर पर पेट्रोल छिड़क आत्मदाह का प्रयास किया। साथ मौजूद दूसरी छात्राओं द्वारा उसे पकड़ लेने और मामले की सूचना थाने में दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह जेएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा है। एक सब्जेक्ट का बैक पेपर होना था। जिसके लिए विद्यालय प्रबंधतंत्र ने 2000 रुपये की अतिरिक्त मांग की। जिसे जमा न कर पाने पर उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। परीक्षा छूट जाने से उसका करियर प्रभावित होगा। कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार यादव ने बताया कि छात्रा की फीस जमा नहीं है। बावजूद इसके समाधान का प्रयास किया जा रहा है। वहीं प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह राठौर ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए दोनों पक्षों को बातचीत के लिए थाने में बुलाया गया है। 

ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बन रहा शुभ संयोग, ज्योतिषाचार्य ने बताया- इन चीजों का करें दान... इनको खरीदने से होगा लाभ

संबंधित समाचार