बाराबंकी : तिलक समारोह में गया था पति, घर से लाखों के जेवर समेट बच्चों के संग विवाहिता फरार
बाराबंकी : थाना मसौली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व एक विवाहिता अपने मासूम बच्चे व लाखोें के जेवर लेकर घर से फरार हो गई। तिलक समारोह से वापस लौटे पति को इसकी जानकारी हुई, उसकी तहरीर पर पुलिस ने बहराइच निवासी पत्नी के रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम शोभन पुरवा निवासी प्रमोद पुत्र दयाराम ने पुलिस को बताया कि 14 अप्रैल को वह अपनी मां के साथ शिवगंगा मैरिज लॉन में एक तिलक समारोह में शामिल होने गया था। रात करीब 9 बजे उसकी पत्नी गौरी वर्मा ने फोन कर पूछा कि वह कब तक लौटेगा, जिस पर प्रमोद ने बताया कि उसे दो घंटे और लगेंगे। प्रमोद का कहना है कि जब वह रात करीब 11 बजे घर लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था और उसकी पत्नी डेढ़ साल के बेटे संस्कार को लेकर घर से गायब थी। साथ ही, घर में रखे एक लाख रुपये नकद, सोने का मंगलसूत्र, लॉकेट, सोने की झाला आदि जेवरात भी गायब थे। प्रमोद ने बताया कि उसकी पत्नी उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड और कुछ नए कपड़े भी अपने साथ ले गई है। यह भी आरोप है कि उसकी पत्नी को भगाने में मुंशी लाल पुत्र चित्तन वर्मा, निवासी बगाइयां नौगड्या थाना कैसरगंज जनपद बहराइच का हाथ है, जो उसका रिश्तेदार भी है।
सऊदी में नौकरी के नाम पर 1.12 लाख रुपये ठगे
सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर एक गरीब महिला के बेटे से 1.12 लाख रुपये ठग लिए गए। रुपये वापस मांगने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नबीगंज की रहने वाली रिजवाना बानो ने अपने पुत्र इरफान सहादत को विदेश भेजने के लिए प्रयास किया। इस बीच उसकी मुलाकात शमशेर आलम, निवासी गदिया और उसके बहनोई अफरोज आलम निवासी सरैय्या मुबारकपुर आजमगढ़ से हुई। अफरोज बालागंज लखनऊ में जमजम टूर एंड ट्रैवेल्स नामक दफ्तर चलाता है। दोनों ने इरफान को सऊदी में लोडिंग-अनलोडिंग की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे एक लाख बारह हजार रुपये ले लिए।
रिजवाना के अनुसार 28 अक्टूबर 2024 को इरफान को मुंबई बुलाया गया। वहां उसे एक गेस्ट हाउस में 20 दिन ठहराया गया, जहां वह खुद किराया और खाना-पीना करता रहा। जब इरफान वीज़ा और टिकट के साथ एयरपोर्ट पहुंचा, तो उसे पता चला कि दोनों दस्तावेज फर्जी हैं और उसे वहां से भगा दिया गया। बेटे की हालत जानकर रिजवाना ने उधार लेकर पैसे भेजे, जिससे इरफान वापस घर लौट सका। जब ठगे गए पैसे लौटाने की मांग की गई, तो आरोपी अफरोज ने गालियां और धमकी दी। वहीं, शमशेर आलम ने भी 4 मार्च को इरफान को जान से मारने की धमकी दी। रिजवाना की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें:- एक युद्ध, नशे के विरूद्ध : एमएलसी अंगद सिंह बोले, मुफ्त में नशा कराकर लती बनाते हैं नशेड़ी
