लखीमपुर खीरी: वन विभाग की हिरासत से भागा तस्कर गिरफ्तार...बाघ के नाखून और दांत बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पलिया कलां, अमृत विचार। दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के वन रेंज कार्यालय से वन विभाग की अभिरक्षा से भागे वन्य जीव तस्कर भोगीराम को वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। वह गांव बंसीनगर के मजरा फरसैया के एक घर में छुपा हुआ था। वन विभाग ने संरक्षण देने वाले को भी गिरफ्तार किया है। शनिवार को दोनों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में दोनों को जेल भेज दिया है। वन विभाग ने अब उसे रिमांड पर लेने की कार्रवाई शुरू की है।
 
प्रभागीय वन अधिकारी उत्तर खीरी वन प्रभाग/ उपनिदेशक बफरजोन दुधवा टाइगर रिजर्व सौरीष सहाय ने बताया कि वन एवं वन्य जीव सप्ताह के तहत यूपी एसटीएफ बरेली की टीम ने 17 अप्रैल को वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव मकनपुर के निकट से थाना पलिया के गांव मकनपुर निवासी भागीराम पुत्र जयराम एवं नेपाल के कैलाली- 10 गोदावरी ,जिला कैलाली निवासी प्रकाश चौधरी पुत्र माघू चौधरी को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास मिले झोले में बाघ के 18 नाखून ,17 दांत व जबड़े की तीन हड्डियां बरामद हुईं थीं।

शुक्रवार की सुबह आरोपी भागीराम शौचालय जाने की बात कहकर वनकर्मियों को चकमा देकर भाग गया था, जिसे वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से शनिवार सुबह 3:30 बजे गांव बंसीनगर मजरा फरसैया में राम सिंह के घर से गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग ने दोनों ता चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया है। वन विभाग अब भागीराम को रिमांड पर लिए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

नेपाली तस्कर साथी 14 दिन की रिमांड पर 
गांव मकनपुर के निकट गुरुवार को बाघ के नाखून, दांत आदि के साथ गिरफ्तार किए गए नेपाल निवासी प्रकाश चौधरी को वन विभाग ने न्यायालय से 14 दिन की रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ कर रही है। टीम उससे वन्य जंतु अंग तस्करों के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह में कौन लोग शामिल हैं और वह अंगों को कहां और किसे देने जा रहे थे आदि सवालों को सुलझाने का प्रयास कर रही है। जबकि शनिवार को न्यायालय में पेश किए गए दूसरे अभियुक्त भागीराम को भी 14 दिन की रिमांड पर लिए जाने का प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिए जाने की जानकारी डीएफओ सौरीष सहाय ने दी है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

SGPGI की शासी निकाय बैठकः क्वार्टरनरी हेल्थकेयर प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, यूपी बनेगा भारत का पहला व्यापक Quaternary Healthcare Ecosystem
प्रशिक्षण से सीधे रोजगार तक का मॉडल विकसित कर रही सरकार, विधान परिषद में बोले कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री
ISRO की बड़ी सफलता: ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च, दुनिया के सबसे बड़े कमर्शियल कम्युनिकेशन उपग्रह ने रचा इतिहास
UP Panchayat Elections: पंचायत चुनाव की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, दावे और आपत्तियां मांगी
यूपी कैबिनेट की बड़ी पहल: शिक्षा सेवा चयन आयोग संशोधन विधेयक-2025 सहित निजी विश्वविद्यालयों के तीन संशोधन बिलों को मिली मंजूरी