कानपुर में खून से लाल हो गई सड़कें: बेकाबू वाहनों की टक्कर से छह की चली गई जान, पोस्टमार्टम हाउस में बिलखते रहे परिजन
कानपुर, अमृत विचार। बेकाबू वाहनों की चपेट में आकर शनिवार को छह लोगों की जान चली गई। रेलबाजार में ट्रक और सेन पश्चिमपारा में तेज गति डंपर ने दो जिंदगियां छीन लीं। बाइकों की भिड़ंत और टक्कर से तीन की जान गई। पुलिस वाहनों नंबरों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
बिल्हौर के बलरामनगर निवासी स्व. श्यामबाबू मिश्रा का 29 वर्षीय बेटा राघवेंद्र एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था। इसलिए वह रोज बिल्हौर से अप डाउन करता था। शनिवार दोपहर वह काम के सिलसिले में बाइक से टाटमिल चौराहा गया था, जहां तेज गति ट्रक की चपेट में आ गया। टक्कर से राघवेंद्र ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। राघवेंद्र के बड़े भाई देवेंद्र ने बताया वह तीन भइयों में छोटा था। एक भाई जितेंद्र और मां रानीदेवी हैं।
हादसे की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। रेलबाजार पुलिस ने ट्रक कब्जे में लिया है। वहीं सेन पश्चिमपारा में बर्रा विश्व बैंक निवासी 48 वर्षीय सुरेश यादव को तेज गति डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुरेश के छोटे भाई दिनेश ने बताया कि शुक्रवार शाम वह भी भाई के साथ घाटमपुर एक शादी समारोह में गए थे। वहां से देर रात स्कूटी से लौट रहे थे। सुरेश स्कूटी चला रहे थे और वह पीछे बैठे थे।
समाधि पुलिया के पास पीछे से आए तेज गति डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर दूर जा गिरी और भाई को डंपर रौंदता हुआ निकल गया। सुरेश के परिवार में पत्नी सरस्वती, दो बेटे विशाल व हिमांशु और एक बेटी है। तीसरी घटना बर्रा में हुई। विजयनगर निवासी 35 वर्षीय अराफात सिद्दीकी कर्रही स्थित एक मॉल में नौकरी करते थे। उनके बड़े भाई सैफुल ने बताया कि रात करीब 10 बजे वह मॉल से काम खत्म कर घर आ रहा था। बाइक लेकर मॉल से कुछ दूरी पर ही पहुंचा था, तभी सामने से आए बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी और भाग निकले। अराफात को हैलट ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से टक्कर मारने वाले का पता लगा रही है।
पैदल किसान को बाइक सवार ने मारी टक्कर
सचेंडी के किसाननगर पकरी गांव निवासी वृद्ध 65 वषीर्य श्रीराम शुक्रवार सुबह पैदल घर के समीप ही खेत जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल श्रीराम को परिजन अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। इसी तरह फजलगंज में सड़क हादसे में घायल विनायकपुर निवासी 82 वर्षीय हरी नारायण त्रिपाठी की हैलट में शुक्रवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। उनके बेटे रवि ने बताया कि चार अप्रैल को गोविंदनगर से लौटते समय आटो की चपेट में आकर पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
नारामऊ में कार की टक्कर से युवक की मौत
नारामऊ नेशनल हाईवे पर पैदल सड़क पार कर रहे युवक को तेज गति कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को हैलट भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मोहनपुर निवासी 40 वर्षीय रामबाबू गौतम नारामऊ में पैदल सड़क पार कर रहा था। इसी बीच कन्नौज की ओर से आ रही तेज गति कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार को पकड़ लिया है।
ये भी पढ़ें- LIVE थोड़ी देर में कानपुर पहुंचेंगे CM Yogi, मेट्रो में भी करेंगे सफर; PM Modi की जनसभा की तैयारियां भी देखेंगे
