नीला और पीला कुर्ता-पायजामा सेट : JD Vance के बच्चों ने जीता सबका दिल, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। सोमवार को अमेरिकी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी 4 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आये है। उनके साथ उनकी पत्नी और सेकंड लेडी ऑफ़ अमेरिका और उनके तीन बच्चे - इवान, विवेक और मीराबेल भी साथ आये हैं। बता दें इस दौरान जेडी वेंस पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। लेकिन आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि उषा वेंस और उनके तीन बच्चे - इवान, विवेक और मीराबेल - ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। खास तौर पर बच्चे, जो खूबसूरत पारंपरिक परिधान पहने हुए विमान से बाहर निकले।

संयुक्त राज्य अमेरिका की द्वितीय महिला उषा भारतीय मूल से ताल्लुक रखती हैं। उषा वेंस ने अपनी यात्रा के दौरान लाल रंग की लंबी पोशाक और कंधों पर सफेद कोट पहनकर अपनी खूबसूरती का परिचय दिया। उन्होंने आज सुबह दिल्ली में उतरने के बाद अक्षरधाम मंदिर में भी यही पोशाक पहनने का फैसला किया।

इस बीच, वैन्स के बच्चे - इवान, विवेक और छोटी मीराबेल - पारंपरिक भारतीय परिधान में विमान से उतरते समय बिल्कुल आकर्षक लग रहे थे, जो स्पष्ट रूप से उनकी माँ की जड़ों को गले लगा रहा था। इवान और विवेक ने पीले और आसमानी नीले रंग के खुशनुमा रंगों में जीवंत कुर्ता-पायजामा सेट पहना था, जो उत्सव और आराम के बीच एक मधुर संतुलन बनाता है। इस बीच, मीराबेल ने नीले रंग की चंचल प्लीट्स के साथ एक सुंदर अनारकली सूट में दिल जीत लिया।

बता दें कि उषा वेंस, जो आंध्र प्रदेश की मूल निवासी हैं, और कैलिफोर्निया में पैदा हुई थीं। उन्होंने येल लॉ स्कूल में पढ़ाई की है, जहाँ 2013 में उनकी मुलाकात जेडी वेंस से हुई थी। येल लॉ स्कूल से स्नातक करने के बाद 2014 में दोनों ने शादी कर ली और उनके तीन बच्चे हैं।

ये भी पढ़े : अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनके परिवार ने अक्षरधाम मंदिर में किए दर्शन, आज शाम पीएम मोदी डिनर होस्ट करेंगे

संबंधित समाचार