ओला की इकाई ‘कृत्रिम’ ने 30 करोड़ डॉलर जुटाने की खबरों का किया खंडन
नई दिल्ली। विविध क्षेत्रों में कार्यरत ओला समूह की कृत्रिम मेधा (एआई) इकाई ‘कृत्रिम’ ने सोमवार को कंपनी की 30 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना पर खबरों का खंडन किया। एक रिपोर्ट में 30 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए एआई उद्यम योजना की बात कही गई है।
एआई कंपनी ने बयान में कहा, “लेख में गलत तरीके से यह कहा गया है कि कृत्रिम बाहरी इक्विटी पूंजी जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। कंपनी की वित्तीय रणनीति और संचालन को गलत तरीके से पेश किया गया है। कृत्रिम ने लेख में किए गए दावों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है।”
कृत्रिम ने कहा कि वह फिलहाल कोई बाहरी इक्विटी नहीं जुटा रही है, क्योंकि कंपनी को प्रवर्तक और चुनिंदा निवेशकों से अच्छा वित्तपोषण मिल रही है और वह अपनी एआई रणनीति को क्रियान्वित करने के लिए निवेश करना जारी रखे हुए है। बयान के अनुसार, “इसके विपरीत सूचना देने वाली कोई भी रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है।”
यह भी पढ़ें:-कुशीनगर में रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, गैस कटर से काटकर निकाले गए शव
