अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस परिवार संग पहुंचे आमेर का किला, हथिनी चंदा और माला ने सूंड उठाकर किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार मंगलवार की सुबह आमेर का किला देखने के लिए जयपुर पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वेंस का परिवार शहर में स्थित आलीशान रामबाग पैलेस होटल से रवाना हुआ और सुबह करीब 9:30 बजे आमेर के किले में पहुंचा। 

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामित इस किले में वेंस परिवार का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। जब वे आमेर किले के मुख्य प्रांगण जलेब चौक में दाखिल हुए, तो दो सजी-धजी हथिनी चंदा और माला ने अपनी सूंड उठाकर उनका स्वागत किया।

परिवार ने राजस्थान की जीवंत संस्कृति की झलक पेश करते हुए कच्ची घोड़ी, घूमर और कालबेलिया सहित लोक नृत्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुति का आनंद लिया। उपराष्ट्रपति वेंस अपने बेटे इवान और विवेक का हाथ थामे लाल कालीन पर चले, जबकि उनकी पत्नी उषा वेंस ने अपनी बेटी मीराबेल को गोद में उठाया हुआ था। ये लोग किले के प्रभावशाली प्रांगण और वास्तुकला से मंत्रमुग्ध दिखाई दिए। 

वेंस परिवार की इस यात्रा को देखते हुए आमेर के किले को सोमवार दोपहर 12 बजे से 24 घंटे के लिए आम जनता के लिए बंद कर दिया गया। वेंस की यात्रा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के चाकचौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। जिन रास्तों से इनका काफिला गुजरना है वहां से यातायात भी दूसरे मार्गों से भेजा जा रहा है।  

यह भी पढ़ें:-Mahesh Babu: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महेश बाबू को ED ने भेजा नोटिस, 28 अप्रैल को किया तलब

 

संबंधित समाचार