Kanpur Weather Today: अप्रैल में मई जैसे हालात, पारा पहुंचा 41 पार, मौसम विभाग को आने वाले दिनों के लिए ये है अनुमान...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में अप्रैल में ही मई जैसी गर्मी पड़ने लगी है। मंगलवार को गर्मी ने इस सीजन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 41 डिग्री के पार छलांग लगा दी। हालात यह रहे कि अधिकतम तापमान 24 घंटे के भीतर सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों ने जल्द ही लू चलने के आसार जताए हैं। 

मंगलवार को गर्मी ने सुबह से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। सबसे ज्यादा परेशानी मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को हुई। सुबह से ही तपिश ने लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया। दोपहर में हालात और अधिक परेशानी भरे हो गए। सीएसए विवि के मौसम वैज्ञानिकों ने अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। यह सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

इसे भी सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक आंका गया। 5.2 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलीं तेज गर्म हवाओं के थपेड़ों से दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा रहा। सीएसए विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि आने वाले पांच दिनों में 25 अप्रैल तक उष्ण लहर, तेज धूप, लू चलने के साथ दिन और रात्रि और गर्म रहने की संभावना है। 

बांस के पर्दों की खरीदारी बढ़ी

पिछले तीन दिनों में अचानक बढ़ी गर्मी ने बांस के पर्दों वाली ‘चिक’ की खरीदारी बढ़ा दी है। गर्मी से बचाव के लिए जीटी रोड गोल चौराहे पर चिक की दुकानों पर ऑर्डर आने शुरू हुए। खरीदारों ने रेडीमेड चिक भी खरीदी। जीटी रोड पर चिक कारोबारी हरिशंकर ने बताया कि गर्मी में मांग को बढ़ता देख तीन दिन में ऑर्डर पूरे हो रहे हैं। बाजार में बड़ी संख्या में चिक रिपेयर के लिए भी आ रही हैं। 

ऐसे करें बचाव 

- गर्मी के मौसम में प्यास न लगने पर भी पानी पीएं
- जितना हो सके बासी भोजन का सेवन न करें।
-  तली व भुनी चीजों का सेवन न करें।
- धूप तेज होने पर जरूरत पर ही बाहर निकलें।
- घर से बाहर निकलते समय पानी जरूर पीएं।
- मौसमी फलों व ताजी सब्जियों का सेवन करें। 
- इलेक्ट्रॉल या ग्लूकोस पाउडर साथ जरूर रखें।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बार कोड वाले ई रिक्शा रजिस्टर्ड चालक ही चला सकेंगे: इन 10 प्वाइंटों पर रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया

संबंधित समाचार