कानपुर में बार कोड वाले ई रिक्शा रजिस्टर्ड चालक ही चला सकेंगे: इन 10 प्वाइंटों पर रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया
ऑनलाइन ई रिक्शा संचालित करने वालों का पंजीयन नहीं
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम ने सोमवार को शहर के 10 प्वाइंटों पर ई रिक्शों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ई रिक्शा वाहन स्वामी, अपने चालक और सारे कागजात लेकर पंजीयन स्थान पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के निर्देश के मद्देनजर नगर निगम ने ये काम शुरू किया है। इस कार्य में आरटीओ कर्मचारी भी साथ रहेंगे ताकि कागजात के सत्यापन में कोई दिक्कत नहीं आए।
ऑनलाइन कंपनियों द्वारा ई रिक्शों का संचालन करने वालों का पंजीयन नहीं कराया जाएगा। एसीपी आकांक्षा पांडेय ने बताया कि ऑनलाइन जैसे रैपिडो, ओला, बुकिंग में चलाने वाले वाहनों का पंजीयन फिलहाल अभी नहीं किया जाएगा। उनके पंजीयन बाद में होंगे।
ई रिक्शा स्वामी ये दस्तावेज लाएं
ई रिक्शों का पंजीयन एवं चालकों के पंयीजन के लिए पहचानपत्र, बीमा, आधार कार्ड, आरसी, स्वामित्व प्रमाणिकता, ई रिक्शा की आगे पीछे की फोटो, वाहन स्वामी व चालक की पासपोर्ट साइज फोटो के साथ कैंप में जाना होगा। पहचानपत्र के साथ चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी लाना होगा। ई रिक्शा पर निर्धारित रूट का स्टीकर चिपकाने के उपरांत रजिस्टर्ड चालक ही ई रिक्शा संचालित कर सकेंगे।
कैंप शुरू, यहां कराएं पंजीयन
थाना छावनी, गुंजन टाकीज पार्किंग परिसर
जोन-2 नगर निगम चकेरी थाना पूर्वी
जोन-5 नगर निगम आफिस
जीआईसी ग्राउंड चुन्नीगंज
थाना बाबूपुरवा, थाना बर्रा, थाना अर्मापुर
ट्रैफिक पुलिस लाइन
बड़ा चौराहा पर ई रिक्शों की अराजकता से जाम
ई रिक्शे पूरी तरह से शहर का यातायात चौपट किए हैं। बड़ा चौराहा पर ई रिक्शों की अराजकता से लोग परेशान हैं। जिन लोगों ने ई रिक्शों को कारोबार के तौर पर लिया है और 100-100 ई रिक्शे मार्केट में संचालित करा रहे हैं। उनको पंजीयन एवं रूट निर्धारण के लिए किए जा रहे पंजीयन के लिए सारा ब्यौरा प्रशासन को उपलब्ध कराने में पसीने आ रहे हैं। किसी ने सारे ई रिक्शे अपने नाम लिये हैं तो कुछ लोगों ने अपने बेटे, दामाद, भाई व अन्य रिश्तेदारों के नाम ई रिक्शा निकाला है।
