कानपुर में शादी से पहले दहेज के लिए बंधक बनाकर पीटा: नेवी में तैनात युवक व उसके परिजनों के खिलाफ FIR
कानपुर, अमृत विचार। तिलक और शादी से पहले तय दहेज के 25 लाख रुपये नहीं मिले तो नेवी में तैनात युवक के परिजनों ने बंधक बनाकर पीटा। जान की धमकी दी। युवती की मां के लगाए गए आरोपों के आधार पर काकादेव पुलिस ने बंधक बनाकर पीटने व दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है।
औरैया जिले के गोविंद विद्यालय के पास रहने वाली महिला के अनुसार के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी की शादी काकादेव के शास्त्रीनगर निवासी नेवी कर्मी अखंड प्रताप सिंह राठौर से तय की थी। उसकी विशाखापट्नम में मौजूदा तैनाती है। अखंड के परिजनों ने शादी में 25 लाख रुपये की मांग की थी। कानपुर में बीती 9 फरवरी को वरीक्षा का कार्यक्रम हुआ था।
जिसमें 2.51 लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान दिए गए थे। 26 अप्रैल को तिलक व 30 को शादी की तारीख निर्धारित थी। लड़की की मां के अनुसार 15 अप्रैल को युवक के परिजनों ने फोन कर पूरी रकम अदा करने के बाद ही शादी की तैयारी शुरू करने की बात कही।
इस पर वह लोग 17 अप्रैल को युवक के घर पहुंचे और थोड़ा समय मांगा। कहा शादी से पहले ही रुपये दे देंगे। इस पर युवक के घरवालों ने शादी तोड़ने की धमकी दी। विरोध जताया तो युवक के परिजनों ने बंधक बनाकर पीटा। महिला ने आरोपियों के खिलाफ काकादेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में बाइक सवार दंपती को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत: फुटपाथ पर सो रही महिला को वाहन ने कुचला
