कानपुर में बाइक सवार दंपती को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत: फुटपाथ पर सो रही महिला को वाहन ने कुचला
कानपुर, अमृत विचार। बर्रा में बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे पत्नी की मौके पर जान गई, जबकि पति को नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है। वहीं फजलगंज में फुटपाथ पर सोई महिला किसी वाहन की चपेट में आ गई। सुबह आसपास के लोगों ने उसे मृत अवस्था में पाया।
बर्रा छह के-ब्लाक निवासी विजय जोशी सोमवार रात 39 वर्षीय पत्नी शिल्पी के साथ एक शादी समारोह में गए थे। रात पौने ग्यारह बजे बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सचान चौराहा के समीप पीछे से आए तेज गति ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और शिल्पी उछलकर दूर जा गिरीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और विजय को समीप ही नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया।
शिल्पी के दो बच्चे वैशाली व देवांश हैं। बर्रा पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक भाग निकलने में कामयाब रहा, सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया जा रहा है। वहीं फजलगंज निवासी 50 वर्षीय रन्नोदेवी सोमवार रात घर के समीप प्रेसींडेंट होटल के बाहर फुटपाथ पर सो रही थीं। तभी किसी वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें- कानपुरः मेरे पति को मार दिया... मुझे भी मार दो, आतंकियों के आगे रोती रही आशान्या
