Bareilly: कोल्ड स्टोर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की पहुंचीं 25 गाड़ियां...7 घंटे में पाया काबू

Bareilly: कोल्ड स्टोर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की पहुंचीं 25 गाड़ियां...7 घंटे में पाया काबू

बरेली, अमृत विचार : इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाईपास पर पीएस कोल्ड स्टोर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तीन जिलों के अग्निशमन कर्मी 25 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और सात घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके। तब-तक कोल्ड स्टोर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें 10 फीट ऊपर उठ रही थीं। प्राथमिक जांच में स्टोर के बाहर वेल्डिंग करने के दौरान मिर्च में आग लगने की बात सामने आ रही है।

थाना इज्जतनगर क्षेत्र के बड़ा बाईपास स्थित कृष्णा ढाबा के पास मलपुर निवासी पुत्तू सिंह का पीएस कोल्ड स्टोर है जिसमें भारी मात्रा में आलू, फल, सब्जियां, जीरा, मिर्च समेत अन्य खाद्य पदार्थ रखे थे। दोपहर में स्टोर के बाहर वेल्डिंग करने का काम किया जा रहा था। वेल्डिंग की चिंगारी से मिर्च में आग लग गई। कुछ ही देर में आग भड़क गई और पूरे स्टोर को चपेट में ले लिया। आग की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लपटें करीब 10 फीट तक उठ रही थीं। दो किलोमीटर दूर तक धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा था।

लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना पुलिस और बरेली, पीलीभीत समेत रामपुर के फायर कर्मी 25 गाड़ियां लेकर पहुंचे और आग बुझाना शुरू कर दिया। टीम ने ऊपर-ऊपर आग पर काबू तीन घंटे में पा लिया, लेकिन स्टोर में जीरा और मिर्च होने के कारण पानी नीचे तक नहीं पहुंच पा रहा था जिसके कारण रह-रह कर आग भड़क उठती थी। सात घंटे में फायर कर्मियों ने पूरी तरह आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट और वेल्डिंग के दौरान मिर्च में आग लगने की बात सामने आ रही है। हालाकि, टीम जांच कर रही है। आग लगने के दौरान कुछ समय के लिए यातायात बंद कर दिया गया था। आग को काबू करने के बाद यातायात शुरू कराया गया।

आग से कोल्ड स्टोर में रखा लाखों रुपये का आलू, जीरा, मिर्च, फल, सब्जियां राख हो गए। एफएसओ संजीव यादव ने बताया कि तीन जिलों से फायर कर्मियों को लगाया गया था। 25 गाड़ियां मंगाकर आग को सात घंटों में बुझाया जा सका। जांच में साफ होगा कि आग कैसे लगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पहलगाम हमले पर बोले तौकीर...तो पाकिस्तान मुसलमानों का सबसे बड़ा दुश्मन !