Kanpur: सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन ने निकाला कैंडिल मार्च, आतंकी हमले की निंदा की, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के लगे नारे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले की व्यापक निन्दा की। मोतीझील कारगिल पार्क में कैंडिल मार्च निकाला और आंतकवाद  मुर्दाबाद, पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर आक्रोश व्यक्त किया। पेंशन फोरम के अध्यक्ष बीएल गुलबिया और महामंत्री आनंद अवस्थी ने बताया कि यह कायराना हरकत है, देश की प्रधानमंत्री से मांग है कि इसका मुंह तोड जवाब तत्काल दिया जाए। पूरा देश साथ हैं। 

एडवोकेट आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि निर्दोष पर्यटकों पर जाति व धर्म के आधार पर आंतकी हमला पकिस्तान के इशारों पर हुआ है, जो बर्दाश्त योग्य नहीं है। इस दौरान उप्र सरकार की दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता, अशोक कुमार मिश्रा, रविन्द्र कुमार मधुर, चंन्दहास सिंह चौहान, सुनील सुमन, आदित्य मिश्रा, अरूणेश तिवारी, बेनी सिंह सचान, उस्मान अली शाह, शाहजहां नाज, सर्वेश कुमार उर्फ निन्नी पाण्डेय आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: लायर्स क्लब ने आतंकी हमले में दिवंगत लोगों को दी श्रद्धांजलि, अधिवक्ता बोले- पहलगाम हमला देश की अस्मिता पर हमला है

 

संबंधित समाचार