रामपुर: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट रिजल्ट से पहले शिक्षामंत्री ने छात्र-छात्राओं को दिया आशीर्वाद
रामपुर, अमृत विचार। गुरुवार की शाम राहे रजा स्थित गेस्ट हाउस पहुंचीं माध्यमिक शिक्षामंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिए का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भगवान से प्रार्थना करती हूं कि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो और बच्चे आगे बढ़ने का बच्चे प्रयास करें।
कहा कि बच्चों के जीवन में निरंतरता बनी रहे क्योंकि कभी भी असफलता स्थाई नहीं होती है और बच्चा जब प्रयास करता है तो उसे सफलता मिलती है। जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक हुई थीं। परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 48,411 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। 10 वीं 25,719 और 12 वीं की परीक्षा में 22,692 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के अनुसार 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे परीक्षाफल मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट और कचहरी स्थित एनआईसी पर देख सकते हैं।
