Capital Market में कदम रखेगी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी, IPO के लिए SEBI में दाखिल करेगी DRHP

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई, अमृत विचार। केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक निगम (आईपीओ) के जरिए पूंजी बाजार में कदम रखने की तैयारी शुरू कर दी है। केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने शुक्रवार को अपनी प्रस्तावित आईपीओ के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया। 

कंपनी के प्रमोटर के रूप में केनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप एन.वी. शामिल हैं। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के कुल 49,854,357 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। इसमें केनरा बैंक द्वारा 25,924,266 इक्विटी शेयर और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप एन.वी. द्वारा 23,930,091 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी। 

कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों को BSE लिमिटेड (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव भी रखा है। इस सार्वजनिक निर्गम के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और JM फाइनेंशियल लिमिटेड को नियुक्त किया गया है। 

ये भी पढ़े : रिलायंस इंडस्ट्रीज में Executive Director का पद संभालेंगे अनंत अंबानी, अब देखेंगे यह काम

संबंधित समाचार