लखीमपुर खीरी: दो गांवों में चोरों ने फैलाई दहशत...नकदी और लाखों के जेवर लेकर चंपत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने शुक्रवार की रात दो घरों पर धावा बोल दिया और दो घरों से 70 हजार की नकदी समेत करीब ढाई लाख रुपए के सोने चांदी के गहने चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
 
नीमगांव थाना के गांव अमेठी निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि वह अपने भाई के साथ शुक्रवार की देर शाम एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसी बीच घर में घुसे चोरों ने कमरे का तला तोड़ दिया। उसमें रखे 40,000 रुपए और करीब एक लाख के सोने चांदी के गहने चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई, जब वह घर वापस आए। कमरे में रखा सामान बिखरा पड़ा था। बक्से के ताले टूटे थे और उनमें रखा सामान और बर्तन आदि गायब था। यह देख उनके होश उड़ गए। दूसरी वारदात पड़ोस के गांव रहमतपुर में हुई। 

गांव निवासी राजेंद्र के घर चोर घर के पीछे से दीवार काटकर कमरे में घुस गए और करीब डेढ़ लाख के सोने चांदी के गहने और 30 हजार की नकदी उड़ा ले गए। राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर के आंगन में लेटा था। जेवर उसके व उसके भाई के थे, जो उसके भाई ने अपनी शादी के लिए बनवाए थे। एक बक्सा घर के पीछे खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घटनास्थलों का निरीक्षण किया है, लेकिन अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

संबंधित समाचार