कानपुर में पति ने तलाक दिए बिना की दूसरी शादी: रुपये लेकर मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव
कानपुर, अमृत विचार। साढ़ निवासी महिला विनीता के अनुसार उनका विवाह हनुमंत विहार के खाड़ेपुर निवासी दीपक वर्मा से अप्रैल 2018 में हुआ था। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति व ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे। इस पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। पति ने तलाक का मुकदमा 2022 में दाखिल किया था।
आरोप है कि पति से बिना तलाक हुए उसने दूसरी शादी कर ली है और उससे एक बच्चा भी है। विरोध पर पति ने रुपये लेकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। बात न मानने पर उसकी व बेटे की हत्या करा देने की धमकी देता है। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की है। हनुमंत विहार पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।
