लखीमपुर खीरी: नकब लगाकर घर में घुसे चोर, उठा ले गए लाखों के जेवर, FIR 

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव उर्रा, मजरा बसहा माफी में चोरों ने नकब लगाकर एक घर में घुसकर लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित जयप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम उर्रा निवासी जयप्रकाश ने बताया कि वह रात को अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रहे थे। इसी दौरान चोर मकान की पूरब दिशा की दीवार में नकब लगाकर घर में घुसे और बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती जेवरात चोरी कर ले गए। सुबह जब परिवार जागा, तो घर के अंदर सामान बिखरा मिला और चोरी की घटना का पता चला।

पीड़ित ने बताया कि चोर उनके घर से गले का हार, एक जोड़ी सोने की चूड़ी, एक जोड़ी कान के झाला, तीन पेंडेंट वाला हार, एक पेंडेंट वाला माला, मांग टीका, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी कुंडल और सात लर की करधनी चोरी कर ले गए हैं। इनकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर से हरदोई के लिए सीधी बस सेवा शुरू, जानिए कितने बजे होगी रवाना

संबंधित समाचार