फेसबुक स्टेट्स पर पाकिस्तानी झंडा लगाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरदोई, अमृत विचार। पहलगाम हमले के बाद से लोगों में आतंकवादी और पाकिस्तान के खिलाफ भरभर का गुस्सा है। ऐसे में हर दिन पाकिस्तान के खिलाफ सरकार लगातार एक्शन कर रही हैं। हरदोई के एक युवक को पाकिस्तान का झंडा अपने स्टेट्स पर लगाना भारी पड़ गया। पाकिस्तानी झंडे का स्टेट्स लगाने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि इससे पहले आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया। जिसमें उसने खुद को बेगुनाह बताते हुए साजिश का शिकार होने की दलील दी थी।
आपको बता दें कि मल्लावां पुलिस से शिकायत की गई थी कि कस्बे के मोहल्ला मिर्ज़ापुर निवासी मोहम्मद ज़ैद अकरम पुत्र मोहम्मद वसीम ने अपने फेसबुक में अपने स्टेट्स पर पाकिस्तानी झंडा लगाया, पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी। आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था, लेकिन अलर्ट मल्लावां पुलिस ने आरोपी मोहम्मद ज़ैद अकरम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गिरफ्तारी होने से पहले आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया। इसमें उसने खुद को बेगुनाह बताया और कहा कि उसे साजिश का शिकार बनाया गया। फिलहाल एसएचओ मल्लावां अनिल सिंह का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
