लखीमपुर में शराब के ओवररेटिंग पर बवाल, युवक ने तमंचा लहराकर दी धमकी

लखीमपुर में शराब के ओवररेटिंग पर बवाल, युवक ने तमंचा लहराकर दी धमकी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: नकहा स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर ओवररेटिंग को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद का ऑडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दुकान मालिक के करीबी ग्राम प्रधान और ग्राहक के बीच गाली-गलौज सुनी जा सकती है। अगले दिन एक युवक तमंचा लेकर दुकान पर पहुंचा और सेल्समैन को धमकाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खीरी थाना क्षेत्र के कस्बा नकहा में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से पंकज नामक युवक ने बीयर खरीदी। आरोप है कि बीयर कैन पर 130 रुपये प्रिंट था, लेकिन सेल्समैन ने 140 रुपये वसूले। इस ओवररेटिंग की शिकायत पर विवाद शुरू हो गया।

बताया जा रहा है कि दुकान मालिक के करीबी रौलिया गांव के ग्राम प्रधान सुशील वर्मा ने ग्राहक पंकज को फोन कर गाली-गलौज की। दोनों के बीच का बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

विवाद के अगले दिन पंकज के साथ चाऊपुर गांव निवासी रंजीत नामक युवक शराब की दुकान पर पहुंचा और सेल्समैन को तमंचा दिखाकर धमकाया। यह पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर ऑडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस छानबीन में जुटी है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: नीमगांव थाना प्रभारी को हटाया...लूट के मामले में लापरवाही का आरोप

ताजा समाचार

Lucknow News: बैंकॉक से आए दो यात्री गिरफ्तार, साढ़े 15 करोड़ के ड्रग्स बरामद
मार्करम की पारी ने मचाया धमाल, लॉर्ड्स में इतिहास रचने से मात्र 69 रन दूर दक्षिण अफ्रीका, जानिए किसकी होगी ट्रॉफी
'अस्तित्व की लड़ाई' बन रही जान की दुश्मन, ईरान ने दागीं 150 मिसाइलें, बोले नेता अयातुल्ला अली, ‘‘अब बच कर निकलने नहीं देंगे’’
Air India Crash: 'टाटा समूह के इतिहास का सबसे काला दिन', विमान दुर्घटना के बाद बोले एन. चंद्रशेखरन
UP Weather News: प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप, भट्ठी की तरह तप रही सड़कें, 19 जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
लखीमपुर खीरी: सैलानियों में उत्साह...विस्टाडोम कोच 29 तक फुल