लखीमपुर खीरी: नीमगांव थाना प्रभारी को हटाया...लूट के मामले में लापरवाही का आरोप

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में एकाएक बढ़ी चोरी, लूट की घटनाओं को लेकर एसपी संकल्प शर्मा काफी सख्त हो गए हैं। उन्होंने शनिवार को दिनदहाड़े गुड व्यापारी के मुनीम से हुई 4.35 लाख रुपये की लूट मामले में लापरवाही मिलने पर एसओ नीमगांव को हटा दिया है। साथ ही साफ संदेश दिया है कि अब थाना प्रभारियों की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि अभी तक किसी एसओ की तैनाती नहीं की गई है।
दरअसल अप्रैल माह में शहर के साथ ही धौरहरा, फूलबेहड़, निघासन, नीमगांव आदि थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। शनिवार को बदमाशों ने सीतापुर के एक आढ़ती के मुनीम की पिकअप थाना नीमगांव क्षेत्र में ओवरटेक कर असलहों के बल पर मुनीम से 4.35 लाख रुपये की नकदी लूट ली थी। इस घटना के पहले भी थाना क्षेत्र में कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि नीमगांव पुलिस ने लूट की बात से इन्कार कर पिकअप से रुपये भरा थैला चोरी होने का दावा किया था और चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी, लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस की जांच एक कदम आगे नहीं बढ़ सकी। बताते हैं कि लूट का मामला दूसरे दिन चोरी में लिखने के मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया था और अपने स्तर से इसकी जांच भी कराई थी।
जांच में पीड़ित पर दबाव बनाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने का मामला सामने आया। बताया जाता है कि पूरे प्रकरण में एसओ नीमगांव सुनीता कुशवाहा की लापरवाही सामने आने के बाद एसपी संकल्प शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने एसओ सुनीता कुशवाहा को हटाकर पुलिस कार्यालय में बने परामर्श केंद्र से संबद्ध किया है।
अभी तक किसी भी नीमगांव में एसओ पद पर तैनाती नहीं की है। एसओ नीमगांव पर कार्रवाई करते हुए एसपी संकल्प शर्मा ने स्पष्ट संदेश दिया है कि थाना प्रभारी अपने कार्यो में बदलाव लाएं। लापरवाही बरतने और अपराधों पर अंकुश न लगा पाने वाले थानों के प्रभारियों को अब किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि शहर के मोहल्ला सेठ कॉलोनी निवासी देव सेठ की मिश्राना पुलिस चौकी के पास गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में जेल गेट चौकी इंचार्ज पटेल राठी की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। हत्या से चार दिन पहले हत्यारोपी अनुमोल पुरी की नौरंगाबाद चौराहा पर हुई पिटाई का वीडियो वायरल होने और उसके तहरीर देने के बाद भी जेल गेट चौकी इंचार्ज के कार्रवाई न करने पर एसपी ने चौकी इंचार्ज की प्रारंभिक जांच भी कराई थी। इसके अलावा हाल में ही सलेमपुर कोन और हिदायतनगर में दिनदहाड़े मारपीट व फायरिंग की भी घटना के बाद चौकी इंचार्ज एसकी की आंखों की किरकिरी बने हुए है। उनके समेत पांच दरोगाओं पर भी जल्द ही गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है।