बदायूं: बीजेपी आईटी सेल मंडल संयोजक को मारी थी गोली...तीन के खिलाफ FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

उझानी, अमृत विचार। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा निवासी भाजपा के आईटी सेल के मंडल संयोजक अजीत सक्सेना को रविवार रात गांव रमनगला के पास घात लगाए बैठे तीन हमलावरों ने गोली मार दी और भाग गए थे। गोली उनके पैर में लगी थी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
 
गांव ननाखेड़ा निवासी गेंदनलाल ने तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा रविवार रात बाइक से कछला से वापस आ रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे दीन मोहम्मद, अनीस व एक अज्ञात ने लाठी से वार करके अजीत सक्सेना को बाहर से गिरा दिया। दीन मोहम्मद ने जान से मारने की नीयत से फायर किया। गोली अजीत के बाएं पैर में लगी। एक ट्रैक्टर आता देखकर आरोपी भाग गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की है।

संबंधित समाचार