Colombia helicopter crash: कोलंबिया में नौसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटना, सभी सवार सैनिकों की हुई मौत
अमृत विचार। दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में सोमवार को नौसेना का एक हेलिकॉप्टर देश के उत्तरी क्षेत्र में आपूर्ति मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 9 सैनिक की मौत हो गयी। कोलंबियाई नौसेना ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बेल 412EP हेलिकॉप्टर मालागाना शहर के पास उड़ान भरने के तुरंत बाद पानी में गिर गया। चालक दल के 3 अन्य सदस्यों को बचा लिया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
हादसें पर राष्ट्रपति ने जताया दुःख
इस हादसें के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति Gustavo Petro ने एक पोस्ट कर शोक जताया है उन्होंने लिखा 'सेना के हेलिकॉप्टर में सवार 9 लोगों की मौत हो जाने पर मुझे अफसोस है. यह सेना के लिए सामान की सप्लाई कर रहा था, जो गल्फ क्लैन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं '
रूस निर्मित था हेलीकॉटर
कोलंबिया के रक्षामंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि Colombian Aerospace Force के सहयोग से दुर्घटना की जांच के लिए एक निरीक्षण दल का गठन किया गया है। वहीं सेना ने अपने बयान में बताया है कि हेलीकाप्टर दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर स्थानीय समय में हुआ।
इसके अलावा सेना ने ये भी बताया है कि हेलीकाप्टर एमआई-17 है इसका इस्तेमाल सेना के जवानो को ले जाने और ले आने के लिए किया जाता है। हादसा इतना भयावह था कि हेलीकाप्टर में सवार सभी सैनिक जीवित नहीं बच पाए। हादसें के जांच के आदेश दें दिए गए है।
ये भी पढ़े : स्पेन, पुर्तगाल में बिजली सेवा बहाल, 'ब्लैकआउट' की वजह अब भी रहस्य
