Kanpur: सीसामऊ समेत 30 बड़े नालों की सफाई शुरू, रोका जाएगा ठेकेदारों का 25 फीसदी भुगतान, शिकायतें बताएंगी कि नाला सफाई हुई या नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम ने बरसात शुरू होने से पहले अभियंत्रण विभाग से जुड़े 30 बड़े नालों की सफाई शुरू कर दी है। सीसामऊ नाले की सफाई भी युद्ध स्तर पर की जा रही है। मंगलवार को नाले से बड़ी मात्रा में सिल्ट को निकाला गया। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि नाला सफाई में जुटे ठेकेदारों का 25 फीसदी भुगतान रोका जायेगा। बरसात में अगर जलभराव नहीं हुआ तो इसके बाद ही अक्टूबर माह में ठेकेदारों का पैसा जारी किया जायेगा। 

नगर निगम के अभियंत्रण विभाग के 236 बड़े नालों के लिए 29 मार्च को टेंडर कराए हैं। इसमें 144 नालों की सफाई के लिए कार्यदायी संस्थाओं को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इसके बाद ठेकेदारों ने सफाई भी शुरू कर दी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के 1468 छोटे नाले मानव बल के जरिये साफ कराए जा रहे हैं। जेटीएन सर्विसेज ने 1.34 लाख मानव बल उपलब्ध कराया है। मुख्य अभियंता एसएफए जैदी ने बताया कि नाला सफाई से पूर्व की फोटो, सफाई के दौरान की फोटो, निकाली गयी सिल्ट की फोटो, सिल्ट उठान के बाद की फोटो एवं नाला सफाई के बाद की फोटो ठेकेदारों को भुगतान के लिये दिखानी होगी। नगर आयुक्त ने बताया कि 30 नालों की सफाई शुरू हो गई है। 12 नालों की सफाई अगले महीने से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: स्मार्ट सिटी के भ्रष्टाचार की नहीं सौंपी रिपोर्ट, शासन की बैठक में नगर निगम के आईटी स्पेशलिस्ट भी नहीं दे पाए जवाब

 

संबंधित समाचार