गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ी, अयोध्या कोर्ट में परिवाद दाखिल : सोशल मीडिया पर PM-गृहमंत्री पर की थी टिप्पणी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या : ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने बुधवार को लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है। उन्होंने नेहा के खिलाफ देशद्रोह जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि नेहा सिंह राठौर के एक देशद्रोही बयान का पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत की नरेंद्र मोदी सरकार पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना का लाभ बिहार में होने वाले चुनाव में उठाना चाहती है। बताया कि इससे प्रमाणित होता है कि नेहा सिंह राठौर व उसके गैंग वालों के संबंध राष्ट्र विरोधी देशों व देशद्रोहियों व आतंकवादियों से है।

परिवारवाद दाखिल

इस संबंध में शिवेंद्र सिंह ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र 27 अप्रैल को कोतवाली नगर, अयोध्या में व पंजीकृत डाक से 9 अप्रैल को एसएसपी को दिया,लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की गयी। बताया कि परिवाद के माध्यम से न्यायालय से मांग की गई है कि नेहा सिंह राठौड़ को व्यक्तिगत रूप से तलब करके उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं, आईटी एक्ट तथा देशद्रोह आदि धाराओं में दण्डित करने की कृपा करें।

यह भी पढ़ें:- भगवान परशुराम प्रकटोत्सव : ब्राह्मणों को देवता परशुराम के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता

संबंधित समाचार