प्रयागराज : बार काउंसिल ऑफ़ यूपी के पूर्व अध्यक्ष बने बीसीआई के सदस्य
प्रयागराज : बार काउंसिल ऑफ़ यूपी के अध्यक्ष रह चुके अजय कुमार शुक्ला बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया(बी.सी.आई) में सदस्य नियुक्त हुए हैं। यह बी.सी.आई में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का प्रतिनिधित्व करेंगे। मालूम हो कि वह वर्ष 2006 से निरंतर यूपी बार काउंसिल के सदस्य निर्वाचित होते रहे हैं।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने बताया कि अंतरिम व्यवस्था के रूप में बी.सी.आई ने अजय कुमार शुक्ला को यूपी बार काउंसिल का प्रतिनिधित्व करने के लिए सदस्य बनाया है। इसके अलावा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश स्तरीय एक अधिवक्ता सम्मेलन 3 मई 2025 से 12 मई 2025 के मध्य आयोजित होने जा रहा है, जिसमें वर्णमाला के क्रमानुसार जिला स्तर के बार संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्रियों को आहूत किया जाएगा।
उक्त सम्मेलन में विचारणीय बिंदु अधिवक्ताओं की ज्वलंत समस्याएं जैसे सायंकालीन अदालतें, अधिवक्ताओं की सुरक्षा, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट, अधिकारियों की रिक्तियां, भ्रष्टाचार, अधिवक्ताओं पर अवमानना कार्यवाही, हड़ताल आदि होंगे। सम्मेलन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के कांफ्रेंस हॉल में सुबह 11 से सायं 5 बजे के मध्य आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- भाजपा ने सपा के खिलाफ खोला मोर्चा : राज्यमंत्री बोले, अखिलेश यादव की बाबा साहब से तुलना दलितों के साथ अन्याय
