Mary Kom Divorce: पति से तलाक की पुष्टि के बीच मैरी कॉम ने अफेयर की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें सभी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। भारत की दिग्गज मुक्केबाज  मैरी कॉम  ने अपने पति से तलाक की खबरों को स्पष्ट करते हुए इसे कन्फर्म कर दिया है उन्होंने अपने अलग होने की बात को मान लिया है विश्व चैंपियन ने कहा है कि यह जोड़ा अब साथ नहीं है और वास्तव में उन्होंने खुलासा किया कि दो साल पहले उन्हें आधिकारिक तौर पर तलाक दे दिया गया था। 

मैरी कॉम के वकील द्वारा उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक आधिकारिक बयान में ये कहा गया 'इन अटकलों और गलत मीडिया रिपोर्टों के मद्देनजर, मैं निम्नलिखित स्पष्टीकरण जारी करना चाहता हूं: एमसी मैरी कॉम और श्री ओन्खोलर (ओनलर) कॉम अब विवाहित नहीं हैं और उन्होंने 20 दिसंबर 2023 को दोनों परिवारों के सदस्यों और कबीले के नेताओं की मौजूदगी में आपसी सहमति से कोम कस्टमरी लॉ के तहत अपने तलाक को अंतिम रूप दे दिया है।'

मैरी कॉम ने अपने कथित तौर पर लवअफेयर की अफवाहों पर भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसे सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि हितेश नाम का व्यक्ति उनके बिसनेस पार्टनर है और कुछ नहीं।

बयान में ये कहा गया है कि 'मेरे मुवक्किल के श्री हितेश चौधरी के साथ संबंध होने या किसी अन्य मुक्केबाज के पति के साथ संबंध होने की अफवाहों का स्पष्ट रूप से खंडन किया जाता है और किसी भी मीडिया मंच द्वारा इसका प्रचार नहीं किया जाना चाहिए।'  

मैरी कॉम ने समर्थको और मीडिया से उनकी प्राइवसी का सम्मान करने को भी कहा है। उन्होंने खुलासा किया है कि वह कुछ वर्षों से अपनी प्राइवेट लाइफ में कठिन दौर में है। 

उनके वकील ने भी एक बयान जारी कर ये कहा है कि पिछले 2 सालों से, मेरी मुवक्किल अपने प्राइवेट लाइफ में, विशेष रूप से अपने पूर्व पति के साथ, बहुत ही चुनौतीपूर्ण दौर से गुजरी हैं। इस कठिन समय में मेरी मुवक्किल अपने दोस्तों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों से येअनुरोध करती हैं कि 'वे उन्हें कठिन समय से निपटने के लिए  निजता प्रदान करें। यह सभी मीडिया संस्थाओं से, सभी रूपों में, मेरे मुवक्किल के बारे में निराधार अटकलें लगाने से बचने के लिए एक औपचारिक अनुरोध है।

ये भी पढ़े : CSK vs PBKS : पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 04 विकेट से हराया, श्रेयस अय्यर ने ठोकी फिफ्टी

संबंधित समाचार