Kanpur: द चिंटल्स के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, संस्थान ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। आईएससी व आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में द चिंटल्स स्कूल रतनलाल नगर के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया। बुधवार को घोषित परिणामों में आईसीएसई विज्ञान वर्ग के युवराज सिंह ने 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम व 99.2 प्रतिशत अंक लाकर अनुष्का सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं। वहीं, आईएससी परीक्षा में मनमई रोहरा ने 98.5 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप किया। ज्योतिका सचान 98.25 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं। 12वीं में 93 और 10वीं में 87 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये। संस्थान ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिये बधाई दी।  

तनमई ने कहा डिजाइनिंग एक इमर्जिंग फील्ड 

द चिंटल्स स्कूल रतनलाल नगर की तनमई रोहरा ने 12वीं (आईएससी) में 98.75 फीसदी अंक के साथ स्कूल टॉप किया। उन्होंने कहा कि वह डिजाइनिंग में मास्टर्स करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यह एक इमर्जिंग फील्ड है। जहां हर वक्त कुछ नया करने की सोच आती है। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही कुछ हटकर करना चाहतीं हूं। उन्होंने कहा कि कथक, वेस्टर्न डांस, गाना गाना भी पसंद है। कई प्रतियोगिता भी जीतीं हैं। बिजनेसमैन नितिन रोहरा और माता खुशी रोहरा ने बताया कि बेटी की हर जीत पर खुशी होती है। हमने शुरू से कोई दबाव नहीं दिया। बेटी जो जीवन में करना चाहती है करे, हम साथ हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आईसीएसई में स्पर्श तो आईएससी में इन्या बनीं सिटी टॉपर, स्पर्श ने दी सलाह, बोले- कमजोरी को तलाशें और मेहनत करें

संबंधित समाचार