Kanpur: बिजली संकट से परेशान किसानों का हल्लाबोल, एसडीओ कार्यालय के बाहर हंगामा, बोले- बिजली विभाग की वजह से खराब हो रहीं फसलें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर में अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसान गुरुवार को बिजली घर पहुंचे। अधिकारियों के मौके पर न मिलने पर ग्रामीणों ने एसडीओ कार्यालय के बाहर हंगामा काटा। इस दौरान ग्रामीणों की कई कर्मचारियों से धक्का मुक्की भी हुई। 

क्षेत्र के बकोठी, नसिरापुर, दधिका, हिंदूपुर आदि गांवों में अघोषित बिजली कटौती से परेशान सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार को बिजली घर पहुंचे। ग्रामीण बोले- मुश्किल से तीन से चार घंटे बिजली मिलती है, जिससे खेतों में खड़ी मक्के की फसल सूख रही है। लाइट आने पर ट्यूबवेल चालू किए जाते हैं। लेकिन पानी खेत में पहुंचने से पहले ही लाइट चली जाती है। कई किसानों तो अधिक व्यय कर पंपिंग सेट से सिंचाई कर रहे हैं। उनके अनुसार वह कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। वहीं बिजली घर में कोई जिम्मेदार अधिकारी के मौके पर न मिलने पर ग्रामीणों ने एसडीओ कार्यालय के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। 

ग्रामीणों ने विभाग और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित ग्रामीणों की मौके पर मौजूद कुछ कर्मचारियों से धक्का मुक्की भी हुई। किसानों ने कहा कि हम लोगों की जो फसल बर्बाद हो रही है, उसका सीधा श्रेय बिजली विभाग को जाता है। एसडीओ अमरनाथ राजपूत के अनुसार ऊपर से रोस्टिंग होने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। यहां से कोई विद्युत कटौती नहीं की जा रही है। ग्रामीणों की समस्याओं से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नगर निगम की टीम और लोगों में मारपीट; खूब चले लाठी-डंडे, जमकर हुआ पथराव, महिला घायल, अस्पताल में भर्ती

 

संबंधित समाचार