दिल्ली: तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते जारी हुआ रेड अलर्ट, उड़ानें की गई डायवर्ट, इंडिगो और एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को सुबह बादलों की गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने और तेज हवाएं चलने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई और तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डा आ रही दो उड़ानों को जयपुर और एक उड़ान को अहमदाबाद की ओर मोड़ा गया। विमान परिचालन पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘flightradar24.com’ के अनुसार, 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। मौसम के अचानक बदलने के कारण भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

हवाई अड्डे का संचालन करने वाले ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ ने बताया कि खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। उसने सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारे दल सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यात्रियों के लिए निर्बाध सेवा सुनिश्चित हो सके।’’ 

खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। उसने सुबह सात बजकर 25 मिनट पर एक अन्य ‘पोस्ट’ में बताया कि तेज हवाएं एवं भारी बारिश अब थम चुकी है लेकिन मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण उड़ान परिचालन पर कुछ असर पड़ा है। डायल ने सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर साझा किए गए एक अन्य ‘पोस्ट’ में कहा कि खराब मौसम के कारण उड़ान परिचालन पर कुछ असर पड़ने के बावजूद हवाईअड्डा सामान्य रूप से संचालित हो रहा है। उसने कहा, ‘‘हमारे दल सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यात्रियों के लिए निर्बाध सेवा सुनिश्चित हो सके।’’

विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने बताया कि दिल्ली में सुबह आंधी-तूफान और भारी बारिश के कारण उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ है। कंपनी ने सुबह आठ बजकर 48 मिनट पर ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और स्थिति जल्द ही सामान्य होने की उम्मीद है।’’ 

विमानन कंपनी ‘एअर इंडिया’ ने भी कहा कि प्रतिकूल मौसम की वजह से उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में विमान परिचालन प्रभावित हुआ है। कंपनी ने सुबह पांच बजकर 51 मिनट पर ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानों के परिचालन में देरी हुई है या उनका मार्ग बदला जा रहा है जिससे अन्य उड़ानों के परिचालन समय में भी बदलाव की संभावना है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को कम से कम दिक्कत हो।’’ 

‘स्पाइसजेट’ के अनुसार, खराब मौसम के कारण दिल्ली में एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रण) पर काफी भीड़ है। कंपनी ने सुबह 10 बजकर नौ मिनट पर ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उड़ानों के प्रस्थान/आगमन में देरी के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।’’ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है जहां से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानें संचालित होती हैं।

यह भी पढ़ेः 2 मई का इतिहासः आज के दिन ही हुई थी महात्मा गांधी की हत्या करने वाले के खिलाफ पहली सुनवाई

संबंधित समाचार